बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी। बताते चले कि, कल्कि कोचलिन भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘खो गए हम कहां’ सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। इसका प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा। नेटफ्लिक्स कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है।
मीडिया की माने तो, फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। इन तीन दोस्तों के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नजर आ रहे हैं। फिल्म 26 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है। तो वहीं जोया अख्तर और रीमा कागती ने अर्जुन के साथ मिलकर फिल्म को लिखा है।
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा की, केवल एक ही चीज है जो हमारे दिमाग में चल रही होगी और वह है नील 🏃 #KhoGayeHumKahan का ट्रेलर कल आएगा!
There’s only one thing that’s going to be running on our minds and it’s Neil 🏃#KhoGayeHumKahan trailer arrives tomorrow! pic.twitter.com/IjgHHyVNxk
— Netflix India (@NetflixIndia) December 9, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें