नेपाली छात्रा की मौत को लेकर ओडिशा में बड़ा एक्शन, केआईटीटी के 3 डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार

0
14
गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर स्थित कीट विश्वविद्यालय में सोमवार को बीटेक थर्ड ईयर की नेपाली छात्रा की मौत के मामले में मंगलवार को ओडिशा सरकार ने हस्तक्षेप किया है। इस मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा आलोचना किए जाने और भारत सरकार से हस्तक्षेप किए जाने की मांग के बाद ओडिशा सरकार ने भी को मामले में हस्तक्षेप किया है। मंगलवार की शाम को कीट के तीन निदेशक शिवानंद मिश्र, प्रताप कुमार, सुधीर कुमार रथ के अलावा दोनों सुरक्षाकर्मी समेत छह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी आद्विक श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ओडिशा सरकार के शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज कुमार ने कीट प्रबंधन से पूछा है कि घटना बड़ी थी क्यों नहीं विभाग को इसकी जानकारी दी गई। मंत्री ने कीट प्रबंधन ने सभी छात्रों को वापस बुलाने को कहा है। अब तक 1800 नेपाली छात्रों में 300 विद्यार्थी कीट में वापस आ गये हैं। उन्हें हास्टल से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। इधर, शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए सचिव स्तर के तीन सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इस कमेटी में शिक्षा विभाग के सचिव अरविंद अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही इस कमेटी में गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव व महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को भी शामिल किया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीट में मृतक नेपाली छात्रा की मौत के बाद बुधवार को भुवनेश्वर एम्स में शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम भुवनेश्वर के उप जिलाधीश की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मृतका के पिता व एक रिश्तेदार भी शामिल थे। संभावना जताई जा रही है कि विमान से छात्रा के शव को गुरुवार को नेपाल भेजवाया जायेगा। कीट में नेपाली छात्रा के माैत के मामले में कीट प्रबंधन के विरोध में नव निर्माण छात्र संगठन एवं अन्य छात्र संगठन के बैनर तले कटक एवं भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को किया गया। नव निर्माण छात्र संगठन ने कीट के गेट नंबर चार पर अपना विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रखा। बता दें कि रविवार की रात को प्रकृति लामसल नामक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में रस्सी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसकी मौत के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here