नेपाल में कल नए राष्ट्राध्यक्ष का चुनाव होना है। नेपाल के संविधान के अनुसार जो व्यक्ति दो बार राष्ट्रपति निर्वाचित हो चुका वह फिर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बन सकता। इस प्रकार राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर चुकीं बिद्या देवी भंडारी तीसरी बार इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने वाले सदस्यों के वोटों का अलग-अलग महत्व होता है। ऊपरी और निचले सदनों सहित संघीय संसद के सदस्य द्वारा डाला गया वोट उनासी वोटों के बराबर होता है जबकि प्रांतीय असेम्बली के सदस्य द्वारा डाला गया वोट 48 वोटों के बराबर होता है। नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में जिस उम्मीदवार को डाले गए वोटों में से पचास प्रतिशत से अधिक वोट मिलते हैं वह राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो जाता है।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें