मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान के दौरान आग लग गई। ये आग विमान के बाएं इंजन में लगी, इसके बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया कि बुद्ध एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाय करके यह काठमांडू लौट आया। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फिर सुबह 11:15 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैनुअल लैंडिंग की गई। प्लेन में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें