नेपाल में लापता हुए प्राइवेट विमान का मुस्टांग का कुवांग में पता चला

0
228

नेपाल में  लापता हुआ एक प्राइवेट विमान का मुस्टांग के कुवांग में पता चल गया है। इस विमान में चार भारतीय सहित 22 लोग सवार थे। स्थानीय नागरिकों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा विमानन कंपनी का यह विमान मानापाथी हिमल के भू-स्खलन में लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली सेना ने बताया कि वे दुर्घटनास्थल पर सड़क मार्ग और वायुमार्ग से पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा है कि तारा विमान ने काठमांडू के पश्चिम में करीब 125 मीटर  दूर पर्यटक स्थल पोखरा से एक अन्य पर्यटक और तीर्थस्थल जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान का उतरने से करीब पांच मिनट पहले नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया।

काठमांडू में भारतीय दूतावास ने बताया कि तलाश और बचाव कार्य जारी है तथा वह विमान में सवार भारतीय यात्रियों के परिवारों के साथ संपर्क बनाए हुए है। दूतावास ने अधिक जानकारी के लिए आपात हॉट लाइन नम्बर उपलब्ध कराया है। नम्बर है- 977-9851107021

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here