शनिवार (17 जून) की सुबह नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के मनमोहन कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हाल ही में भारत से इलाज कराकर नेपाल लौटे पौडेल को शनिवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। नेपाल के राष्ट्रपति के निजी सचिव चिरंजीबी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एनएनआई को यह जानकारी दी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिरंजीबी अधिकारी ने बताया कि ‘सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को आज सुबह त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया। अब उनकी तबीयत सामान्य है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NepalPresident #RamChandraPaudel #Nepal #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें