नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंडन ने अपना पहला विदेश दौरा रद्द कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री प्रचंड अपने पहले विदेश दौरे पर कतर जाने वाले थे लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने अपना कतर दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल प्रचंड की सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में उनकी सरकार की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के चारों मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर पीएम ने यह फैसला किया है। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह प्रचंड की पहली विदेश यात्रा होने वाली थी।
Image Source : Jagran
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें