नेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, लटकी रही यात्रियों की जान

0
93

नेपाल से दुबई जा रहे एक यात्री विमान ने सोमवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद आग कपड़ ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग फ्लाई दुबई के विमान के इंजन में लगी थी। खबर है कि Fly Dubai के विमान के इंजन में खराबी आई थी। जब आग की लपटें छोड़ता विमान हवा में था तब इसके अंदर करीब 160 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस विमान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काठमांडू एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के तुरंत बाद दुबई जाने वाली इस फ्लाइट के एक इंजन से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले फ्लाई दुबई के एक विमान में कुछ ही समय बाद इंजन में आग लग गई। इसके बाद विमान के पायलटों ने एयरपोर्ट अथार्टी से संपर्क साधा और आपातकालीन लैंडिंग के लिए इजाजत मांगी। विमान को लैंड कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए। संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सूडान किराती ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किया कि फ्लाई दुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। विमान सेवाओं का सुचारु संचालन किया जा रहा है। उधर, चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान को आग पकड़ते देखा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here