नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण गिरफ्तार

0
186

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एन.एस.ई. के कर्मचारियों की गैरकानूनी फोन टैपिंग और जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में की गई है। रवि नारायण अप्रैल, 1994 से लेकर 31 मार्च, 2013 तक एन.एस.ई. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। इसके बाद वे एक अप्रैल, 2013 से एक जून, 2017 तक कंपनी के बोर्ड में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को को-लोकेशन घोटाले में इस वर्ष छह मार्च को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें फोन टैपिंग मामले में 14 जुलाई को हिरासत में लिया।

News Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here