नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण साइट पर लगी भीषण आग, क्रेन से उठी लपटें

0
14
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण साइट पर लगी भीषण आग, क्रेन से उठी लपटें

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हादसा हो गया। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन में आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर क्रेन के चालक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसी माह एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट का ट्रायल प्रस्तावित है। इसके लिए महानिदेशालय नागर विमानन की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। ट्रायल सफल होने पर अगले साल से एयरपोर्ट पर कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट के शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। हजारों कामगार दिन रात कार्य पूरा करने में जुटे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को एयरपोर्ट साइट पर कार्य के दौरान एक क्रेन के चालक केबिन में आग लग गई। आग तेजी से भड़की। ऊंची लपटों के साथ आसपास धुआं हो गया। आस पास काम कर रहे कामगार वहां से भाग खड़े हुए। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (NIAL) के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि क्रेन में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर सोमवार को निर्माण उपकरणों में मामूली आग लगने की सूचना मिली। हमारी साइट पर मौजूद अग्निशमन दल ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ, और साइट पर काम बिना किसी बाधा के जारी है। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here