दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है। यहां की हवा में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। जिसके कारण GRAP-4 लागू कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली से 8वीं क्लास तक के स्कूल 8 नवंबर तक बंद कर कर दिए गए हैं। इस दौरान उनकी पढ़ाई ऑनलाइन होगी। आवश्यकता पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगी। प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। इस जहरीली हवा की वजह से सांस लेना दूभर हो गया है। लोग आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI ‘अत्यंत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है। मीडिया की माने तो, इन सबके बीच गौतमबुद्ध नगर में पहली से आठवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें