आज ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता के साथ भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वार्ता की। डॉ. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि बातचीत सार्थक और उपयोगी रही। उन्होंने कहा कि परंपरा तथा संस्कृति का सम्मान करने वाले दोनों देश समकालीन संबंधों को और आगे बढ़ा रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि आपसी सहयोग बढ़ने से हमारी शक्ति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, डिजिटल, शिक्षा, प्रतिभा और कृषि क्षेत्र सुदृढ़ होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन, महामारी और समुद्री सुरक्षा सहित वैश्विक मुद्दों को हल करने में आपसी सहयोग बढ़ाया जा सकता है। डॉ जयशंकर ने हिंद-प्रशांत और यूक्रेन संघर्ष जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रमंडल सहित बहुपक्षीय मंचों पर एक साथ काम करने वाले देशों को महत्व देता है।
बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कोविड उपायों से प्रभावित भारतीय छात्रों और वीजा का मुद्दा भी उठाया। आज डॉ. जयशंकर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय को असाधारण उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर न्यूजीलैंड में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने और इसे प्रदर्शित करने के लिए इंडिया@75 डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। विदेश मंत्री ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिख समुदाय के साथ विशेष आत्मीयता को दर्शाती पुस्तक हार्टफेल्ट- द लिगेसी आफॅ फेथ का भी विमोचन किया जाएगा।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @DrSJaishankar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें