न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम हुई घोषित, आमिर-इमाद की हुई वापसी

0
127

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन टी20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जिसे भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर हैं। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया।

बता दें कि, दस दिन तक चलने वाली इस सीरीज के तीन मैच रावलपिंडी जबकि दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे। आमिर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था। वहीं, इमाद ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था।

टीम : बाबर आजम (कप्तान), मुहम्मद रिजवान, उस्मान खान, इमाद वसीम, फखर जमान, मोहम्मद आमिर, सैम अयूब, शादाब खान, इरफान खान नियाजी, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, जमान खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और उसामा मीर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here