न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी, अब समोआ की टीम से खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर

0
35
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी, अब समोआ की टीम से खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर
Image Source : Instagram @rossltaylor3

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी करने का फैसला किया है। हालांकि, वह अपने देश के लिए नहीं खेलेंगे बल्कि किसी और देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। रॉस टेलर रिटायरमेंट से वापसी कर सामोआ के लिए आने वाले एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में खेलते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट ओमान में खेला जाएगा जो टीम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में मदद कर सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेलर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकार दी और अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “ये आधिकारिक है। मुझे इस बात को बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं नीली जर्सी पहनूंगा और क्रिकेट में सामोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। जिस खेल को मैं प्यार करता हूं उसमें ये वापसी से काफी कुछ ज्यादा है। मेरे लिए यह मेरी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का गर्व का पल है।” उन्होंने लिखा, “खेल को वापस कुछ देने का मौका मिलने पर मैं काफी उत्साहित हूं। टीम के साथ मिलकर मैं अपना अनुभव साझा करूंगा।” टेलर की मां समाओ से हैं और इसी कारण उनके पास इस देश का पासपोर्ट है। न्यूजीलैंड से साल 2022 में संन्यास लेने के बाद वह तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर गए और इसके बाद वह इस देश का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हुए। न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। साल 2006 से 2022 तक वह इस टीम के लिए खेले और तीनों फॉर्मेट में वह टीम की जान रहे। टेलर को न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। टेलर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर थे। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में क्रिकेट की दुनिया के नए देश हैं जिनका खेल ज्यादा उच्च स्तर का नहीं होता है। ऐसे में टेलर इन टीमों पर कहर बनकर टूट सकते हैं और हड़कंप मचा सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here