जेसिंडा अर्डर्न की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, 44 साल के हिपकिंस अपनी पूर्ववर्ती जेसिंडा अर्डर्न की जगह लेने की दौड़ में शामिल एकमात्र उम्मीदवार थे। क्रिस हिपकिंस ने बुधवार को देश के 41वें प्रधानमंत्री तौर पर शपथ ली।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड की सरकारी प्रसारणकर्ता कंपनी आरएनजेड ने यह जानकारी दी है। जेसिंडा अर्डर्न आज सुबह बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार न्यूजीलैंड की संसद पहुंची, वहां से वह सीधे गवर्नमेंट हाउस गईं, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। कारमेल सेपुलोनी ने बतौर डिप्टी प्रधानमंत्री पद संभाला। मीडिया की माने तो पद संभालने के बाद हिपकिंस ने संकेत दिए हैं कि बढ़ती महंगाई से निपटना उनकी कैबिनेट की प्राथमिकता होगी।
Image source : Twitter @radionz
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewZealand #NewZealandPM #ChrisHipkins
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें