न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

0
18
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में से एक मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। 38 साल के गप्टिल ने 2009 से 2022 यानी 14 साल न्‍यूजीलैंड क्रिकेट को अपनी सेवाएं दी। उन्‍होंने 367 मैचों में राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। गप्टिल ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 23 शतक जमाए और सफेद गेंद क्रिकेट में कई कीर्तिमान गढ़े। मार्टिन गप्टिल टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। उन्‍होंने 122 मैचों में 3531 रन बनाए। वहीं, वो वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले कीवी बल्‍लेबाज रहे। गप्टिल ने वनडे में 7346 रन बनाए और वह रॉस टेलर व स्‍टीफन फ्लेमिंग से पीछे रहे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्टिन गप्टिल का अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू भी यादगार रहा था। 2009 में गप्टिल अपने डेब्‍यू वनडे में शतक जड़ने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज बने थे। उन्‍होंने ईडन पार्क में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह शतक ठोका था। इस साल बाद में उन्‍हें आईसीसी की वर्ल्‍ड वनडे एकादश में जगह मिली थी। मार्टिन गप्टिल ने अपने करियर के दौरान कई यादगार प्रदर्शन किए, जिसमें 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप का क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला शामिल है। तब गप्टिल ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 237 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। गप्टिल न्‍यूजीलैंड की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ वनडे व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले खिलाड़ी है। इसके अलावा गप्टिल ने 47 टेस्‍ट मैचों में 2586 रन बनाए। गप्टिल ने कहा कि जब वो युवा थे तो न्‍यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखते थे और वह भाग्‍यशाली रहे कि देश के लिए 367 मैच खेल सके। 38 साल के खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथियों और कोचों का शुक्रिया अदा किया। गप्टिल ने अपने परिवार और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट को भी धन्‍यवाद दिया। याद दिला दें कि गप्टिल ने अक्‍टूबर 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here