न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान बने मिचेल सैंटनर

0
27
न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान बने मिचेल सैंटनर
Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से छोड़ दी थी। अब विलियमसन की जगह मिचेल सेंटनर को लिमिटेड ओवर्स का परमानेंट कप्तान बनाया गया है। सैंटनर के पास कप्तानी का अनुभव है और पहले भी न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके हैं। अब नियमित कप्तान के तौ पर अपना कार्यकाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से शुरू करेंगे। इसके बाद कीवी टीम पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेलेगी। फिर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में नए कप्तान सैंटनर को अभी से रणनीति बनानी होगी। कप्तानी मिलने के बाद मिचेल सैंटनर ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है। जब आप छोटे बच्चे थे तो सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का था, लेकिन आधिकारिक तौर पर दो फॉर्मेट में अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर पाना विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं लिमिटेड ओवर्स के उस महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 32 साल के मिचेल सैंटनर ने पहली बार साल 2020 में न्यूजीलैंड की टी20 टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद साल 2022 में  स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में भी कप्तान बने थे। सैंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 13 में जीत मिली है और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वह चार वनडे मैचों में भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। मिचेल सैंटनर को हमेशा से ही लिमिटेड ओवर्स का खिलाड़ी माना जाता है। वह कीवी टीम के लिए अभी तक कुल 107 वनडे मैचों में 108 विकेट और 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 117 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ने जो टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतकर ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया था। उसमें सैंटनर ने अहम रोल प्ले किया था और वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। तब उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था। पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए और कीवी टीम को 113 रनों से जीत दिलाई थी। उनके दमदार प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया मैच और सीरीज हार गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here