आजादी का अमृत महोत्सव : न्यूयॉर्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

0
205

कार्यक्रम में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान समां बांधेंगे। इस मौके पर फोटोग्राफी, नृत्य, संगीत और भारत की शास्त्रीय संस्कृति की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी। मीडिया की माने तो, भारत का महावाणिज्य दूतावास न्यूयॉर्क में इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके अन्तर्गत भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यहां विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम में अमेरिकियों तथा प्रवासी भारतीय समुदाय को ‘एक उज्ज्वल लोकतंत्र के तौर पर भारत की प्रगति’ की झलक दिखाई जाएगी। दो सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह में न्यूयॉर्क शहर के ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कुछ सांस्कृतिक स्थलों पर, 15 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होना हमारे देश की प्रगति में सही मायने में एक ऐतिहासिक दिन होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यहां एक समारोह में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा उस्ताद अमजद अली खान भी सरोद की धुनों से समां बांधेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here