हरिद्वार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के त्रि-स्तरीय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार जिले में आचार संहिता लागू कर दी है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में 6 सितंबर से नामांकन शुरू होने जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने हरिद्वार के 6 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की है। मीडिया की माने तो, हरिद्वार के बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत के लिए यह चुनाव होगा।
मीडिया के हवाले के प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर चुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया 6 सितंबर से 8 सिंतबर तक चलेगी एवं 9 सितंबर से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 सितंबर को नाम वापसी की तिथि रखी गई है। 13 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। मीडिया की माने तो, 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।