मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के तेज संदिग्ध धमाके की आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे इस धमाके की आवाज से लोगों की नींद खुल गई। इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी है, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ है। इसके बाद से ये पता लगाया जा रहा है आखिर विस्फोट कहां हुआ है? इस मामले पर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट करीब तीन बजे हुआ है। विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई। हालांकि, अब तक पंजाब पुलिस ने ब्लास्ट की जिम्मदेारी लेने वाले गैंगस्टर के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है। मीडिया कि माने तो पिछले कई दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशन के पास ही ऐसे ही धमाके किए जा रहे हैं। पुलिस स्टेशन के पास धमाके की ये छठी घटना है। 4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका हुआ था। हाल ही में अजनाला थाने के बाहर भी एक आईईडी बरामद हुआ था। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के गुरबक्श नगर पुलिस चौकी के अंदर भी धमाका हुआ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें