मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर पुलिस ने आठ विदेशी पिस्तौल सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले भी पुलिस ने चार विदेशी पिस्तौल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के तार पाकिस्तान और फ्रांस बैठे तस्करों के साथ जुड़े हैं। जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपित पाक तस्करों से बातचीत करके हथियार मंगवा कर सप्लाई कर रहे हैं। पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिये हथियार अमृतसर सेक्टर में गिरा रहे हैं। इसके बाद ये तस्कर इन हथियारों को आगे सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को पकड़े गए आरोपितों की पहचान तरनतारन के गांव कसेल निवासी गुरप्रीत सिंह, झब्बाल निवासी आकाशदीप सिंह, डंडे गांव निवासी हरप्रीत सिंह और लखविंदर सिंह के रूप में बताई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनसे कुल आठ विदेशी पिस्तौल और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। 21 जुलाई को भी गौरव, गुलाब सिंह, अर्शदीप सिंह और स्वराज सिंह सभी निवासी तरनतारन को काबू किया था। इन के कब्जे से चार पिस्तौल, दस कारतूस, तीन मोबाइल और एक एक्टिवा बरामद की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें