पंजाब में एक बार फिर से पुलिस और किसान आमने-सामने हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर जिले के जीरा में शराब फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। जीरा के गांव मंसूर वाला की शराब फैक्ट्री के बाहर जमा हुए किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। दरअसल, किसान संगठनों का सोमवार से ही धरना चल रहा है। पुलिस ने धरना स्थल पर बैरिकेडिंग कर दी थी, जिसे प्रदर्शनकारी किसानों ने तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
मीडिया की माने तो, पिछले कई दिनों से फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर किसानों व स्थानीय लोगों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को को प्रदर्शनकारी किसान और पुलिस के अधिकारी के बीच जबरदस्त झड़प भी हुई है। मीडिया के अनुसार, किसानों द्वारा मार्च निकालते हुए सूबा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों से जीरा में शराब फैक्ट्री को बंद कराने को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें