मोहाली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली औद्योगिक क्षेत्र के फेज- 9 की एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर में बुधवार सुबह अचानक तेज धमाका हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुआ, जब कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। मृतकों की पहचान मोहाली निवासी आरिफ और देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे में तीन से चार कर्मचारी घायल भी हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं
डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। हादसे के पीछे की वजह को लेकर जांच जारी है। इस फैक्ट्री में सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस की रिफिल होती है। जिसके बाद ये सिलेंडर पंजाब के कई अस्पतालों में सप्लाई किए जाते हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
एलपीजी से खतरनाक है ऑक्सीजन का धमाका
एलपीजी स्पार्क के संपर्क में आने से आग पकड़ती है तो ऑक्सीजन जलन को बढ़ाने में मदद करती है। आग लगने पर उसमें यदि ऑक्सीजन मिल जाए तो यह भयानक हो सकता है। ऑक्सीजन आग के तापमान को इतना बढ़ा सकती है कि पत्थर भी पिघल जाए। यही वजह है कि ऑक्सीजन की वजह से हुआ धमाका एलपीजी के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala