जालंधर-पठानकोट हाईवे पर आज सुबह गांव एमा मांगट नजदीक पंजाब पुलिस की बस के साथ भीषण हादसा हो गया है। मीडिया की माने तो, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर गांव एमा मांगट के पास आज पंजाब पुलिस की बस सड़क पर खड़े ट्रेलर के साथ टकरा गई। इस हादसे में पीएपी के 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 गंभीर घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की बस जालंधर के पी.ए.पी. से गुरदासपुर जा रही थी। जब मुकेरियां के पास पहुंची तो घने कोहरे के कारण पंजाब पुलिस की बस खड़े ट्रक से टकरा गई, इस दौरान 3 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, गंभीर रूप से घायल कुछ कर्मियों को दसूहा और जालंधर अस्पतालों में रेफर किया गया है। बस का ड्राइवर दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह फंस गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस के मलबे को काटकर उसे बाहर निकालने में एक घंटे से अधिक का समय लगा लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बस में सवार दो अन्य कर्मियों को मुकेरियां अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें