पंजाब: जालंधर में कौशल बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार, पुलिस को देखते ही करने लगे फायरिंग

0
24
पंजाब: जालंधर में कौशल बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार, पुलिस को देखते ही करने लगे फायरिंग
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर छावनी के पास कौशल बंबीहा गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से हथियार बरामद लिए गई कमिश्नरेट पुलिस टीम पर गैंगस्टरों ने बरामद करवाई पिस्तौल से गोलियां चला दीं और फरार हो गए। पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर दोनों पर जवाबी फायर किया और उनको गिरफ्तार कर लिया। एक गैंगस्टर के दाहिने पांव में गोली लगी है जबकि दूसरा पुलिस के साथ हाथापाई के दौरान घायल हो गया। दोनों को जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों आरोपितों की पहचान काकी पिंड निवासी राजेश्वर कुमार और कैंट निवासी दीपक वैद के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित अलगाववादी सांसद अमृतपाल के पूर्व गनमैन गुरभेज, जिसे पुलिस बीते दिनों प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी, के लिए हथियारों की सप्लाई का काम करते थे। दोनों कौशल बंबीहा गैंग के संपर्क में थे और कौशल बंबीहा गैंग गुरभेज के लिए अलग-अलग जगह पर हथियार सप्लाई करवाता था। दोनों गिरफ्तार आरोपित इसी मामले में पहले गिरफ्तार किए गए गिन्नी के निर्देशों पर काम करते थे। कौशल बंबीहा गैंग का मुख्य सदस्य गिन्नी गुरभेज के सीधे संपर्क में रहता था। गिरफ्तार आरोपितों से हथियार बरामद करवाने के लिए पुलिस छावनी के पास खाली प्लॉट में गई। वहां पर दोनों आरोपित हथियार निकलने लगे और सीधे पुलिस पर फायर कर दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने जवाबी फायर किया तो दोनों आरोपित घायल हो गए। पुलिस को मौके से दो और पिस्तौल बरामद हुए हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस छह हथियार बरामद कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि राजेश्वर कुमार और दीपक वैद उर्फ बाबू को कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। उनका नाम खिलाफ 17 अक्टूबर, 2024 को भार्गव कैंप पुलिस थाने में दर्ज हुए आर्म्स एक्ट मामले में जांच के दौरान सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने कौशल बंबीहा गैंग के सदस्य गिन्नी को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने कौशल-बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से चार हथियार बरामद किए थे। सीपी ने कहा कि दोनों आरोपित कई मामलों में वांछित थे। सीपी शर्मा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित जालंधर ही नहीं बल्कि होशियारपुर, एसबीएस नगर, कपूरथला और अन्य जिलों के गैंगस्टरों के संपर्क में थे। कई वारदातें करने की साजिश रच चुके थे। उन्होंने बताया कि आरोपित दूसरे गैंग के सदस्यों के साथ भी संपर्क में थे और उनको भी हथियार मुहैया करवा रहे थे। पंजाब के अलावा हरियाणा में अलग अलग गिरोह के साथ मिले हुए थे और हथियार मुहैया करा रहे थे। सीपी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास आदि से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी तक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ छह हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं। जेल में बंद अलगाववादी सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रधान अमृतपाल सिंह के गनमैन रहे गुरभेज सिंह, जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है, ने पंजाब में बड़ी साजिश रचने के बाद उसे अंजाम देने के लिए हथियार सप्लाई करवाए थे। उसके दिए हथियार लेकर आ रहे बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच सदस्यों देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से एक रिवॉल्वर और आठ पिस्तौल मिली थीं। आरोपितों के पास से गोली सिक्का भी बरामद हुआ था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, होशियारपुर के गांव गैराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, जालंधर के न्यू मॉडल हाउस के गगनदीप सिंह उर्फ गिन्नी बाजवा और जालंधर के गांव बंबिहा वाल के अमित सहोता के रूप में हुई थी। उनके कब्जे से आठ पिस्तौल और एक रिवॉल्वर सहित नौ हथियार और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे।सांसद अमृतपाल के गनमैन रहे गुरभेज सिंह, जिसे पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में गिरफ्तार किया था और वो कपूरथला जेल में बंद है, ने आरोपितों को हथियार मुहैया करवाए थे। तीन लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस गुरभेज और उसके दो साथियों की प्रोडक्शन वारंट पर लाई और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। वहीं उनसे पूछताछ के बाद तरनतारन के भाऊ को भी गिरफ्तार किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here