मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर के अवतार नगर में एक घर में आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्य झुलस गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग को बुझाया। जालंधर के एडिशनल सीपी आदित्य ने बताया कि पुलिस को एक घर में धमका होने जैसी घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम धमाके के कारण की जानकारी कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया है। बताया गया कि इस घटना के वक्त घर की एक बुजुर्ग सदस्य दूसरे कमरे में बैठी थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस बुजुर्ग महिला ने अचानक धमाके की आवाज सुनी और देखा कि घर में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और परिवार के सदस्यों को घर के अंदर से बाहर निकला। आग में झुलसे हुए पारिवार के सदस्यों की पहचान इंद्रपाल, उनके पिता यशपाल, पत्नी रुचि, बच्चे मंशा, दिया और अक्षय के रूप मे हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



