डेरा बस्सी के गांव सैदपुरा के पास एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेराबस्सी-बरवाला मार्ग पर स्थित सौरव केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार सुबह जाइलिन नामक केमिकल का ड्रम फट गया। इस कारण इलाके में गैस फैल गई। जिससे लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत देखने में आई। गैस रिसाव के बाद पास में स्थित सोसाइटियों के लोग घरों से बाहर आ गए। उन्होंने मौके पर ही इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद स्थानीय थाने के प्रभारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर पहुंच गई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री में जाइलीन नामक केमिकल के दो ड्रम थे। जिसमें से एक ड्रम के फटने के कारण गैस का रिसाव हुआ। रात करीब 11 बजे गैस का रिसाव हुआ। हवा की वजह से गैस और फैलने लगी। घर में सो रहे लोग भी बाहर निकल आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें