पंजाब: तकनीकी खराबी के चलते चिनूक हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

0
67

पंजाब में बरनाला और संगरूर जिलों के बॉर्डर पर पड़ते गांव ढडरिया में रविवार को आर्मी के चिनूक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इस दौरान सेना के हेलिकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, जिसने लोगों को हेलिकॉप्टर के आसपास से हटाया। मीडिया की माने तो, सेना का हेलिकॉप्टर उड़ा रही टीम के अनुसार, उसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। इसके बाद उसकी लैंडिंग करवानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हेलीकॉप्टर चालक दल भी सुरक्षित हैं। बता दें कि, चिनूक एक बहुउद्देश्यीय फ़ंक्शन के साथ एक बहुमुखी वर्टिकल-लिफ्ट प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है, जो सैनिकों, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन की सुविधा प्रदान करता है। यह एक टेंडेम-रोटर हेलीकॉप्टर है जो मूल रूप से अमेरिकी रोटरक्राफ्ट कंपनी वर्टोल द्वारा विकसित किया गया और अब बोइंग डिफेंस और स्पेस एंड सिक्योरिटी जैसी कंपनियों द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here