मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस और केन्द्रीय एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केन्द्रीय एजेंसी के साथ अमृतसर राज्य विशेष अभियान कक्ष ने एसबीएस नगर में टिब्बा नांगल-कुलार रोड के निकट एक वन क्षेत्र से हथियार बरामद किये। इन हथियारों में रॉकेट प्रॉपेलर्स, आई पी डी और हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक ने इस बरामदगी को सीमापार आतंकवाद के विरूद्ध एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच पंजाब में स्लीपर सेल्स को पुनर्जीवित करने संबंधी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई और इसके सहयोगी आतंकी गुटों के समन्वित प्रयास को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने के प्रति वचनबद्ध है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in