पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी और ड्रोन की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। मीडिया की माने तो, जिसको देखते हुए फिरोजपुर में बॉर्डर एरिया में नया फरमान जारी किया गया है शाम 5 बजे के बाद अब फिरोजपुर के इस बॉर्डर एरिया में ना तो कोई DJ बजा सकेगा और ना ही कोई ड्रोन उड़ा सकेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में सरहद पार से ड्रोन गतिविधियां और नशा तस्करी काफी होने लगी है। इसके चलते फिरोजपुर में बॉर्डर एरिया में शाम 5 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा और ड्रोन भी नहीं उड़ाया जाएगा। इन दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। DC राजेश धीमान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साथ ही आदेश के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। फिरोजपुर DC राजेश धीमान ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। ड्रोन के कारण नशीले पदार्थों की तस्करी में इजाफा हुआ है, जो देश के सुरक्षा बलों और एजेंसियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, सीमावर्ती क्षेत्रों और गावों में डीजे, लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने के कारण ड्यूटी पर तैनात जवान ड्रोन की आवाज नहीं सुन पाते, जिससे ड्रोन का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। इसलिए जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ BOP के आसपास शाम 5 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। ड्रोन उड़ाने की भी मनाही रहेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें