सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बी.एस.एफ. के अधिकारियों एवं गुरुहरसहाय की पुलिस ने बीती रात पाक समगलरों की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई हैरोइन की खेप एवं एक ड्रोन संयुक्त आप्रेशन चलाकर बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बी.एस.एफ. के अधिकारी के बयान पर एन.डी.पी.एस. एवं ऐटर क्राफ्ट एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के गिरने वाले क्षेत्र की घेराबंदी की और व्यापक तलाशी ली गई। बीएसएफ जवानों ने फिरोजपुर जिले के चंगा राय हितहार (चिम्बेवाला) गांव के एक खेत में संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद पैकेट का कुल वजन 505 ग्राम के करीब था जो पीले टेप से लपेटा गया था और बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें