मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज 249 नौजवानों को आज नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त प्रोग्राम चंडीगढ़ के निगम भवन में आज आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों के नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा आगामी वर्षों के लिए भी पुलिस विभाग समेत नई सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) समेत अन्य विभागों में भर्ती करने का ऐलान किया गया है।
मीडिया की माने तो, पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र और राज्य में निवेश के लिए पंजाब सरकार डेढ़ साल में एक बड़ा पंजाब इन्वेस्ट समिट आयोजित कर चुकी है। वहीं बीती 11 सितंबर से तीन दिवसीय पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट चल रहा है। दोनों समिट का मकसद पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार लाना है। इसके लिए पंजाब सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी समेत अन्य कई नीति बनाई हैं। इस आधार पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवा पंजाबी लड़के-लड़कियों को नौकरियां उपलब्ध कराने का दावा किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



