पंजाब में बाढ़ का खतरा, कंट्रोल रूम किए स्थापित, 24 घंटे जानकारी ली जा सकेगी

0
20

लुधियाना : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मॉनसून सीजन के मद्देनजर किसी भी प्रकार के हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के साथ मीटिंग कर जरूरी इंतजाम अमल में लाने के निर्देश देते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कार्यालय समेत 8 सब-डिवीजनो में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। ए.डी.सी. राकेश कुमार ने बताया कि इन कंट्रोल रूम से 24 घंटे जानकारी ली जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम, पशुपालन विभाग, नगर पालिकाओं को जरूरी प्रबंध मुकमल करने के साथ जरूरी दवाओं और मशीनरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को शहर में पड़ते सतलुज दरिया के नाजुक स्थानों और बांधों की भी समीक्षा कर वहां जरूरी प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के नंबर – 01612433100 पर 24 घंटे काल कर सकते हैं जहां उनकी सहूलियत के लिए स्टाफ तैनात रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ आई.ए.एस. (अंडर ट्रेनी) प्रगति रानी, एस.डी.एम. डॉ. पूनमप्रीत कौर एस.डी.एम. खन्ना बलजिंदर सिंह ढिल्लों और सहायक कमिश्नर पायल गोयल उपस्थित थे।

बुड्ढे दरिया की चौड़ाई कम होने से बढ़ा खतरा
वहीं, शहर के मध्य से निकलने वाले बुड्ढे दरिया की चौड़ाई कम होने से इसके आसपास के इलाकों में रहने वालो परिवारों के लिए खतरा बढ़ता नजर आ रहा है, असल में नगर निगम की तरफ से बुड्ढे दरिया के दूसरी तरफ जहां रिहायशी मकान बने हुए हैं पर रोड का निर्माण किया जा चुका है।इस प्रोजैक्ट को लेकर शुरूआती समय में जिन अवैध निर्माणों को हटाने का सड़क के निर्माण की रूप रेखा बनाई गई थी उन्हें हटाने की जगह उल्टा दरिया के मूल रूप को छोटा कर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। इसी बात को लेकर संबंधित विभाग चिंतत नजर आ रहा है। उनका कहना है कि अगर बरसातों में दरिया में पानी का बहाव ज्यादा होता है तो उसका कम हुआ आकार आसपास के घरों के लिए खतरा बन सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here