पंजाब : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। वहीं अभी लोगों को इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब में आज बारिश के आसार न के बराबर हैं और मौसम विभाग द्वारा कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
राज्य में अगस्त का पहला सप्ताह लगभग सूखा रहा है, जिससे पंजाब को मौसम विभाग ने “रेड जोन” में रखा है। चंडीगढ़ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीते दिन केवल कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद औसतन अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। बठिंडा 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार मानसून की रफ्तार धीमी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala