पंजाब में मंत्रिमंडल ने आज राज्य में हर घर को प्रति माह बिजली की 600 यूनिट मुफ्त उपलब्ध कराने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ता जीरो बिल पाने के पात्र होंगे, बशर्ते उनकी बिजली की खपत हर महीने अधिकतम 600 यूनिट तक हो। निर्णय के अनुसार, अनुसूचित जाति, गैर अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे के परिवार, पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी और उनके पौत्र-पौत्रियां तथा पिछड़ा वर्ग के घरेलू उपभोक्ता, जो वर्तमान में मुफ्त 400 यूनिट बिजली के पात्र हैं, उन्हें भी अब 600 यूनिट की सब्सिडी मिलेगी ।
courtesy newsonair