मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में शीत लहर की वजह से सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाएं 20 जनवरी तक बंद रहेंगी। वहीं 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पंजाब सरकार ने सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी प्राथमिक कक्षाओं के लिए 20 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की।
मीडिया की माने तो, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के कारण विद्यार्थियों की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए 15 से 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन सभी तरह के मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा और डबल शिफ्ट वाला कोई भी स्कूल शाम 4 बजे के बाद नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश 20 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें