पंजाब के मोगा में रिक्शा चालक की जिंदगी संवर गई है। मीडिया की माने तो, 90 साल के गुरुदेव ने अपने जीवन में मुंह मीठा तो कई मौकों पर किया होगा। लेकिन इस मिठास की बात कुछ अलग है। मोगा जिले के धर्मकोट के गांव लोहगढ़ में रहने वाले गुरुदेव की 2.5 करोड़़ की बैसाखी बंपर लॉटरी लगी है। इससे उनके घर में खुशी का माहौल है। उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में ये इतना बड़ा बदलाव आएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोगा जिले के रहने वाले एक गरीब रिक्शा चालक गुरदेव सिंह की किस्मत बदल गई है। उनके जीवन में खुशियों की भारी बारिश हुई है, जिसका उन्हें कई सालों से इंतजार था। गुरदेव सिंह ने बैसाखी के मौके पर 500 रुपये की लॉटरी का टिकट खरीदा था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस बार भगवान उनकी किस्मत खोलने वाले हैं। हमेशा की तरह उन्होंने टिकट लिया और करोड़ों रुपए की लॉटरी जीत ली। गुरुदेव सिंह की वैसाखी बंपर की 2.5 करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। उन्होंने रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाला। गुरुदेव बताते हैं कि उन्हें सड़कों से प्यार है। वो सड़क किनारे के पौधों में पानी भी देते हैं। इसके अलावा जैसे ही कोई गड्ढा दिख जाता है तो उसे भर देते हैं। चार बेटे और एक बेटी के पिता गुरदेव में सेवा भाव कूट कूट कर भरा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें