मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना जिले के गांव बद्दोवाल में कारोबारी यादविंदर के घर पर नौ जुलाई की रात 1:30 बजे पेट्रोल बम फेंकने और फायरिंग करने के आरोप में थाना दाखा की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह खोसा ने बताया कि अमरीका रहते कुंवर बहादरके ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते आरोपितों को यादविंदर सिंह पर हमला करने के लिए हायर किया था। यादविंदर सिंह ने शिकायत दी थी कि आरोपितों आई-20 कार में आए थे। आरोपितों ने उसे मारने के इरादे से उसके घर पर विस्फोटक पदार्थ वाली बोतल फेंकी और छह-सात फायर किए। घटना की उन्होंने वीडियो भी बनाई थी। थाना दाखा पुलिस ने मामले में 12 आरोपितों को नामजद किया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से एक आरोपित हर्षप्रीत सिंह भुल्लर निवासी, दीप नगर, पटियाला को 18 जुलाई को गिरफ्तार करके उससे कार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। पूछताछ में 19 जुलाई को ध्रुव ठाकुर निवासी जगदीश कालोनी, पटियाला और एकजोत सिंह निवासी आदर्श कालोनी, पटियाला काबू किए गए। 20 जुलाई को मुख्य शार्प शूटर रियाज के साथी जिसने आरोपितों को वारदात के बाद पनाह दी थी, उसमें गुरिंदर सिंह निवासी निहाल सिंह वाला, मोगा, बलजिंदर सिंह निवासी भम्मा लंडा थाना घल्ल खुर्द, जिला मोगा और अमरीक सिंह निवासी जवाहर सिंह वाला, तलवंडी भाई, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें