लुधियाना में कैश वैन डकैती मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने घटना के 60 घंटों के अंदर केस को सुलझा लिया है। वारदात में शामिल 10 आरोपियों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। यह दावा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर किया है। साथ ही कहा है कि मामले की जांच चल रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, लुधियाना में ATM कैश वाली CMS कंपनी में करीब 8.49 करोड़ की लूट को पुलिस ने 60 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने 10 आरोपियों में से 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। करीब 6 करोड़ से ज्यादा का कैश रिकवर कर लिया गया है। लुधियाना में शनिवार को हथियारबंद दस लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर करीब 8.490 करोड़ रुपये लूट लिए थे। लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर भाग गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें