पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के दौरान उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य विधायक व नेता मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा कि रोजाना किसी न किसी नई योजना का उद्धाटन हो रहा है। सरकार लोगों से उनकी समस्याएं पूछ-पूछ कर उनका समाधान कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के 45 काउंटर से 1500 बसें चलेंगी। यहां चार लिफ्ट भी हैं, और दिव्यांग लोगों के लिए रैंप व सीढ़ियां, दोनों है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर दुकानें भी खोली जाएंगी और अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के साथ पुराना बस स्टैंड भी संचालित रहेगा। उन्होंने कहा कि सवा 8 एकड़ जमीन पर बने नए बस स्टैंड पर करीब 60 करोड़ रुपए लागत आई है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के संचालन में जो कमियां नजर आती रहेंगी, उन्हें भी दूर किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें