पंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
21

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा साैंप दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने कहा कि अब पार्टी में नए अध्यक्ष का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। शिरोमणि अकाली दल के वर्किंग कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। इस वर्किंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से दिए गए इस्तीफे को मंजूर किए जाने पर फैसला लिया जाएगा और पार्टी प्रधान की पद पर चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा होगी। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले अकाली दल को एक बड़ा झटका लगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर बागी अकालियों ने एक जुलाई को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए थे कि अकाली दल की सरकार के दौरान विभिन्न धार्मिक गलतियां की गई हैं। इसके लिए अकाली दल का नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। सरकार में सुखबीर बादल डिप्टी सीएम थे। इसके बाद सुखबीर बादल 30 अगस्त को जत्थेदार रघबीर सिंह द्वारा तनखाहिया घोषित किए गए थे। वे धार्मिक सजा जल्दी सुनाने को लेकर अकाल तख्त साहिब से गुहार लगा चुके हैं। सुखबीर बादल ने अपने अपील पत्र में कहा कि उनके तनखाहिया घोषित होने के चलते पार्टी के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। सिंह साहिबानों के आदेशों के अनुसार वह पार्टी की गतिविधियों में भी भाग नहीं ले रहे हैं। सिख पंथ व पंजाब को इस समय गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह आदेशों के अनुसार पंजाब के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई भी सहायता करने में असमर्थ हैं। इसलिए उनके मामले को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाए। वह दास के तौर पर सिंह साहिबानों का हर आदेश का पालन करने को तैयार हैं।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here