पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब CM भगवंत मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) हॉस्टल के लिए बड़ा फैसला लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने PU को 48.91 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इसमें लड़कियों के हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपए व लड़कों के हॉस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। CM मान ने कहा कि यूनिवर्सिटी में शानदार होस्टल बनाए जाएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हमारी विरासत है जिसकी रक्षा करने के लिए हम वचनबद्ध है। इस संबंधी CM मान ट्वीट शेयर कर जानकारी सांझी की है।
मीडिया की माने तो, CM मान ने ट्वीट कर लिखा कि, ”हम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लिए लगातार काम कर रहे हैं…हाल ही में यूनिवर्सिटी में लड़कियों और लड़कों के लिए हॉस्टल बनाने की मंजूरी मिली थी और मैंने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया था… अब मैंने लड़कियों के हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपए और लड़कों के हॉस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपए जारी किए हैं… यूनिवर्सिटी में एक शानदार हॉस्टल बनाएंगे…पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हमारी विरासत है जिसकी रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं…।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें