मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्र आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने जीवन का हर पल मां भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने में लगाया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री शाह ने पंडित दीनदयाल को भारतीय राजनीति में अंत्योदय के सिद्धांत की स्थापना का श्रेय देते हुए कहा कि उनके विचार और सिद्धांत देशवासियों को हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय 1953 से 1968 तक भारतीय जनसंघ के नेता रहे। वे भाजपा की स्थापना के समय से ही वैचारिक मार्गदर्शन और नैतिक प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। उनका ग्रंथ एकात्म मानववाद, राजनीतिक कार्रवाई के लिए एक समग्र वैकल्पिक परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in