मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की नीतीश सरकार ने आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जहां विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विमर्श के बाद स्वीकृति दी जाएगी, वहीं बिहार विधानमंडल के बजट सत्र और वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रारूप के भी स्वीकृति होने की संभावना है। मुख्यमंत्री इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे विभिन्न जिलों में जा रहे हैं और योजनाओं का मुआयना करने के साथ ही नई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास भी कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने आज शाम चार बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक 10 जनवरी को हुई थी। उक्त बैठक में 54 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रारूप पेश किए जाने की चर्चा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही विधानमंडल का सत्र कब से आहूत होगा, मंथन के बाद इस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न जिलों में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की घोषणा की है उन्हें स्वीकृति और आवश्यकता अनुसार राशि का आवंटन भी दिए जाने की संभावना है। बता दें कि बैठक पुराना सचिवालय में शाम चार बजे से प्रस्तावित है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में वर्षा-बाढ़ से बचाव को लेकर पांच माह पहले ही विभिन्न नदियों का कटाव रोकने और सुरक्षा तटबंध मजबूत करने की योजनाओं को वित्तीय मंजूरी देना शुरू कर दिया है, ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न ही न हो। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर के बागमती प्रमंडल की तटबंध सुरक्षा योजनाओं के लिए 105.90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। खगड़िया जिला अंतर्गत तेलिहार जमींदारी बांध के कामथान मुशहरी के पास कटाव निरोधक कार्य के लिए 22.05 करोड़ और खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण तथा तटबंध को ऊंचा- सुदृढ़ बनाने जैसे कार्य के लिए 19.39 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई। वहीं, भागलपुर में इस्माईलपुर-बिन्दटोली तटबंध के रिवेटमेंट का पुनर्स्थापन एवं कटाव निरोधक कार्य एवं इसी तटबंध के रपर-9 से फेरी घाट तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 1737.36 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सुपौल जिले में सिकरहट्टा-मंझार निम्न बांध, डगमारा मार्जिनल बांध एवं निर्मली घेरा बांध के मरम्मति एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए भी 1721.97 लाख रुपये व्यय की स्वीकृति दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



