पत्नी की हत्या कर राज छिपाने वाले आरोपी पति को चितरंगी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

0
9

सिंगरौली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, एवं श्री के के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी सिगरौंली व श्री आशीष जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी एवं उनकी टीम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये मृतिका पार्वती देवी के शव का पीएम कराने पर रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टी होने पर थाना चितरंगी मे हत्या करने एवं साक्ष्य छिपाने का अपराध पंजीबध्द किया जाकर संदेही मृतिका के पति से से पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपी का नाम – संजू दुबे पिता पन्नालाल दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी ओडांगी थाना चितरंगी जिला सिगरौली
घटना का विवरण – दिनांक 11/02/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी से जानकारी प्राप्त हुई की पार्वती देवी को उसका पति संजू दुबे अस्पताल लेकर आया है जिसके गले मे खरोच का निशान है। वही अस्पताल में ही डाक्टर द्वारा पार्वती देवी को मृत घोषितकर दिया गया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एवं उनकी टीम अस्पताल पहुँची एवं 18/25 मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मायके पक्ष के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाकर घटना से अवगत कराया गया। शव का पीएम डॉक्टर टीम से कराया गया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई, इसी पर प्रथम दृष्टया धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पाया जाने पर अपराध क्रमांक 58/2025 पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम – मृतिक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ में पता चला की संदेही संजू दुबे जोकि मृतिका का पति है, का अन्य किसी महिला से प्रेंम संबध था। इसी बात पर आये दिन संजू पार्वती के साथ झगडा और मारपीट करता रहता था। दिनांक 11/02/2025 को भी ऐसा ही हुआ । संजू के मोबाईल पर एक फोन आय़ा पत्नी ने पूछा की किसका फोन है, उक्त बात से संजू एका-एक उत्तेजित हो गया एवं दोनों मे विवाद शुरु हो गया। जिसकी परिणिति हत्या में बदल गई। आरोपी संजू ने कमरे के अन्दर ही पत्नी का गला दबा दिया। जब पत्नी बेहोस होकर गिर गई तो संजू व्दारा पास मे पडे साडी के टुकडे से पुन: गला दबाकर मृत्यु की तसल्ली की। तत्पश्चात चिल्ला कर आस पास के लोगो को बताया कि पत्नी बेहोश होकर गिर गई है ।

सराहनीय भूमिका – निरी. सुधेश तिवारी ,उनि. सुरेन्द्र यादव  प्र.आर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा , राजू रावत आर. नन्दलाल यादव, भैयालाल यादव, सुदर्शन चौहान , सुभाष पाल , आशिष पाल,  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here