पलवल: केमिकल गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान होने का अनुमान

0
26
पलवल: केमिकल गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान होने का अनुमान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल जिले के गदपुरी थाना इलाके के गांव डूंडसा में बुधवार शाम अचानक एक केमिकल गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस आग में जहां एक कर्मचारी के मामूली झुलसे जाने की खबर है। वहीं,लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। खबर लिखे जाने तक पलवल, बल्लभगढ व फरीदाबाद तक से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हैं। सूचना मिलते ही पलवल से डीएसपी व गदपुरी थाना से काफी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। जिस स्थान पर यह आग लगी है, उसके समीप में भी कई कंपनियां हैं, जिन्हें फायरकर्मी आग की लपटों से बचाने में जुटे हुए हैं। मौके पर गांव के सरपंच पति पृथ्वी सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। जो आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद में जुटे थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग शाम करीब साढे चार बजे लगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में यह आग लगी है, उसमें केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। गांव के लोगों का कहना है कि उस समय कुछ कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, लेकिन आग की लपटों को देख कर्मचारी वहां से भाग खडे हो गए। हालांकि एक कर्मचारी मामूली जला है। प्रशासनिक तौर पर इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। सरपंच पति पृथ्वी सिंह ने बताया कि आग बुझाने में कर्मचारियों को भारी दिक्कत आ रही है। गोदाम में रखे कैमिकल के ड्रम आग लगने से फट रहे हैं। समीप में जो कम्पनी है। गोदाम की बाउंड्री होने के कारण आग की लपटें बाहर नहीं जा सकी। जिस स्थान पर यह आग लगी, उसके बगल में 22 फुट का रास्ता है। उस रास्ते से सटा एक एचपी का गोदाम है। जहां गैस सिलेंडर रखे हुए थे। लेकिन फायरकर्मियों की मेहनत के चलते यह आग फैलने से रोक दी गई है। आग पर काबू पाया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here