मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बिहार के एक लाख के इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को नावा बाजार थाना क्षेत्र के तरवाडीह से गिरफ्तार किया है। जीबलाल यादव बिहार के गया जिला अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के किशुनचक गांव रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली जीवन के पास से नक्सली पर्चे बरामद किए हैं। एएसपी (अभियान) राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को दो अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत का दस्ता नावा बाजार थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला हैं। इसके आधार पर पुलिस टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम को तरवाडीह पहाड़ के पास किसी के आने की भनक लगी। इस पर टीम के सदस्य पहाड़ के पीछे छुपकर उस व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही वह व्यक्ति नजदीक आया तो टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर उसको हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव बताया। उसने अपने को टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया। उस पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपया का इनाम रखा है। उस पर झारखंड व बिहार में कुल पांच मामले दर्ज हैं। उसे साल 2021 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गोली भी लगी थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली अक्टूबर 2024 में तुरीदाग पहाड़ में पुलिस व टीएसपीसी के मुठभेड़ में शामिल था। उसके पास से पुलिस ने नक्सली पर्चा, एक पॉकेट डायरी, एक स्मार्टफोन व एक कीपैड फोन बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि जीबलाल इलाके में ईंट भट्ठों से लेवी वसूलने के लिए पर्चे बांटने वाला था। उसके पास से बरामद पर्चों में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज थीं। जबकि उसके पास से मिली पॉकेट डायरी में लेवी का हिसाब-किताब और लेवी देने वाले कई लोगों के नंबर दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जीबलाल साल 2014-15 में टीएसपीसी में शामिल हुआ था। झारखंड में वह रमेश के नाम से जाना जाता है। पुलिस टीम में उनके साथ नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी आदि शामिल थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें