पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित पलाऊ में शनिवार सुबह 5.01 बजे भूकंप आया। मीडिया की माने तो, इस भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई, जो कि गंभीर मानी जाती है। इस भूकंप लोगों में दहशत फैल गई। यह भूकंप पलाऊ के मेलेकेओक से 1165 किमी दूर था, जो जिसका उद्गम केंद्र जमीन से 50 किलोमीटर नीचे था। हालांकि फिलहाल भूकंप की वजह से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलाउ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह करीब 05 बजे मेलेकेओक द्वीप से 1,165 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र जमीन से 50 किमी की गहराई में था। पलाउ फिलीपींस के दक्षिण पूर्व और पापुआ न्यू गिनी के उत्तर में स्थित है।