मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नकली औषधियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करके छह करोड़ साठ लाख रूपए की औषधि जब्त कर ली है। मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और औषधि नियंत्रण प्रशासन ने कोलकाता में एक संयुक्त छापेमारी की। इस छापेमारी में नकली औषधि जब्त की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त की गई सभी औषधियां कैंसररोधी, मधुमेहरोधी और अन्य खर्चीले चिकित्सीय उपचारों से संबंधित है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने एक वक्तव्य में बताया कि सभी औषधियों पर आयरलैंड, तुर्किए, अमरीका और बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में निर्मित किए जाने के रूप में लेबल किया गया है। इन औषधियों को लेकर भारत में वैध आयात को प्रमाणित करने के लिए किसी प्रकार का सहायक दस्तावेज नहीं पाया गया है। संगठन ने बताया कि इस प्रकार के दस्तावेज नहीं होने पर ये औषधियां नकली मानी जाएंगी। जांच दल ने नमूने एकत्र करके गुणवत्ता जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in