पश्चिम बंगाल में कल पंचायत चुनाव होने हैं। लेकिन राज्य में हिंसा आज भी जारी है। मीडिया की माने तो, मुर्शिदाबाद ज़िले में एक कांग्रेस कर्मी की हत्या हो गई। वहीं कूचबिहार में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हए संघर्ष में 3 लोगों को गोली लग गई। अधिकारियों ने कहा की राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बंगाल के मुर्शीदाबाद में वोटिंग से एक दिन पहले यानी आज कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला किया। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग भी की गई। इस हमले में 3 कार्यकर्ता जख्मी हो गए। मुर्शीदाबाद के रानीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद मंडल की पीटपीट कर हत्या कर दी गई। अरविंद मंडल कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई हैं। कांग्रेस ने अरविंद मंडल की हत्या के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या ऐसे वक्त पर हुई, जब आज ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शीदाबाद में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां 8 जुलाई को मतदान होना है। लेकिन चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बंगाल में जिस दिन से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से अब तक 16 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें 5.67 करोड़ लोग वोट डालेंगे। इस चुनाव में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। बंगाल में लगातार बढ़ रहीं हिंसक घटनाओं को देखते हुए राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है। इस समय राज्य में 822 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इनमे 485 कर्मचारी हाल ही में बंगाल पहुंचे हैं। इससे पहले 315 सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



